फतेहपुर : अपना दल की बैठक सोमवार को गणेश शंकर विद्यार्थी चौराहा स्थित
पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि अपना दल के कार्यकर्ता गांवों में
घर-घर जाकर सपा और बसपा की जनविरोधी नीतियों का प्रचार करेंगे।
बैठक में अपना दल के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने कहा कि प्रदेश की
जनता बसपा-सपा की सत्ता को देख चुकी है। इससे यह साफ हो गया है कि दोनों
ही पार्टियां जनविरोधी कार्य करती है। जनता इनकी कार्यशैली से आजिज आ
चुकी है। उसे तीसरे विकल्प की तलाश है जिसकी पूर्ति अपना दल कर सकता
है।ऐसी स्थिति में जरूरी है कि पार्टी कार्यकर्ता गांवों में घर-घर जाकर
बसपा और सपा की जनविरोधी नीतियों का प्रचार करें और अपना दल की नीतियों के
बारे में बताकर लोगों को संगठन से जोड़ें।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सरकारी महकमों के अधिकारी और कर्मचारी
पूरी तरह से निरंकुश हैं और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। बैठक में
महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुशीला सिंह ने लोकसभा और विधानसभा के चुनाव
में पिछड़े वर्ग की महिलाओं को आरक्षण दिए जाने की मांग उठाई। बैठक में
शैलेंद्र पटेल, अलका मौर्य, शैलेंद्र कोरी, सुनील, रामदास, विमल, जीतू और
मनोज आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें