बुधवार, 18 जनवरी 2012

अपना दल लड़ रहा है सर्वसमाज की लड़ाई



देश मे लोकतान्त्रिक व्यवस्था मेँ बुनियादी सुधार करने वाले चुनाव आयोग जैसी सर्वोच्च संवैधानिक संस्था पर पहली बार बसपा प्रमुख ने हाथियोँ के साथ-साथ उनकी लुभावनी मूर्तियोँ को ढकने के आदेश दिये जाने को चुनौती देकर अपने आप को दलित विरोधी करार दिया है।
अपना दल के प्रदेश प्रवक्ता आर॰ बी॰ सिँह पटेल ने कहा कि दलितोँ के मसीहा और भारतीय संविधान के निर्माता डा॰ भीमराव अम्बेडकर सदैव लोकतान्त्रिक मूल्योँ एवं संवैधानिक संस्थाओँ के अस्तित्व की पूरी सुरक्षा के पक्षधर रहे हैँ।चुनाव आयोग द्वारा लिये गये निर्णय पर प्रतिक्रिया देकर डा॰ अंबेडकर का भी अपमान किया है।
आज देश मेँ चुनाव आयोग ने जहाँ एक ओर माफियाओँ पर अंकुश लगाने के साथ-साथ काले धन और इसके कारोबारियोँ पर शिकंजा कसकर आम जनता को यह संदेश दिया है कि चुनाव आयोग की नजर से कुछ भी छुपा नही है,और भयभीत होने की जरूरत नही है।इसलिये आज बसपा द्वारा जिन माफियाओँ को संरक्षण देकर चुनाव को प्रभावित करने की चाल चलने की कोशिश की जा रही है उससे भ्रमित न होँ।
श्री पटेल ने आगे बताया कि सर्वसमाज की बात करना बसपा का केवल ढकोसला भर है।सर्वसमाज की वास्तविक लड़ाई तो अपना दल पूरे प्रदेश मेँ लड़ रहा है।इस बार के विधानसभा चुनावोँ के परिणाम अप्रत्याशित होँगे,और उत्तर प्रदेश मेँ बनने वाली कोई भी सरकार अपना दल के सहयोग के बगैर नहीँ बनेगी।


अपना दल का मत प्रतिशत ही नही बढ़ेगा ब्लकि सीटे भी जीतेगा



image

अपना दल की राष्ट्रीय महासचिव अनुप्रिया पटेल को पूरी उम्मीद है कि इस बार न केवल दल का वोट प्रतिशत बढ़ेगा,बल्कि सीटेँ भी।प्रदेश मेँ बनने वाली सरकार मेँ किसी तरह भागीदारी हासिल करना उनका लक्ष्य है।समाज मेँ बदलाव नीतियोँ से आता है और नीतियाँ सत्ता के बिना बनाई-बिगाड़ी नहीँ जा सकती हैँ।किसान-मुसलमान के सवाल पर दल करीब 100 सीटोँ पर किस्मत आजमाएगा।अनुप्रिया खुद वाराणसी की रोहनियाँ सीट से प्रत्याशी हैँ।व्यस्ततम दिन के बीच मिली थोड़ी फुरसत के दौरान अमर उजाला से बातचीत के खास अंश :

विस चुनाव से क्या उम्मीदेँ?


इस बार वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा,सीटेँ भी जीतेगेँ।पिछली बार हमेँ 10 फीसदी से अधिक मत मिले थे,इस बार यह ग्राफ किसी सूरत मेँ 15-16 फीसदी से कम नहीँ होगा।सीटेँ भी अप्रत्याशित होँगी।हाल ही मेँ वाराणसी व इलाहाबाद मेँ हुयी सभा मेँ लोगोँ को हमारी बढ़ती ताकत का अहसास हो गया है।

इस उम्मीद की वजहेँ?


देखिये पिछले सालोँ मेँ हमने कुर्मी समाज के सवालोँ और स्वाभिमान को मुद्दा बनाकर जमीन मजबूत कर ली है।हमेँ वोट भी संतोषजनक मिले।पर अन्य बिरादरी के खुल कर साथ न आने से हम विधानसभा मेँ उपस्थिति दर्ज नहीँ करा पाए।इस बार गठबंधन का फायदा मिलना तय है।खासतौर से कुर्मी व मुसलिम मतोँ की जुगलबंदी बड़े गुल खिला सकती है।

बातचीत तो कांग्रेस से भी हुयी थी!


हाँ,दिग्विजय सिँह और कनिष्क से कई दौर मेँ बातचीत हुयी,पर अंजाम तक नहीँ पहुंच सकी क्योँकि कांग्रेस हमेँ काफी कम सीटेँ दे रही थी और साथ ही विश्वनाथगंज,प्रतापगढ़ सदर,फाफामऊ व सिराथू जैसी हमारी मजबूत सीटेँ भी अपने लिये मांग रहे थे।ऐसा मुमकिन नहीँ था।दल बिखर जाता।फिर कांग्रेस मेँ हमेँ मिलता भी क्या था।एक तो उसकी जमीन कमजोर है,दूसरा उसका वोट हमेँ शायद ही ट्रांसफर होता।हां,कांग्रेस हमारी ताकत अवश्य सोख लेती।

रोहनियां से लड़ने की वजह?


मेरे पिता सोनेलाल पटेल का इस क्षेत्र से जीवंत रिश्ता था।पर बात इतनी ही नहीं।इस विधानसभा क्षेत्र मेँ 90 हजार कुर्मी वोटर हैँ।इस इलाके मेँ जाने पर सोनेलाल की बिटिया के संबोधन के साथ लोगोँ खासतौर से औरतोँ ने जो गर्मजोशी दिखायी,उससे भी इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिये मनोबल बढ़ा।

मुख्य चुनावी मुद्दा!


किसान और मुसलमान।किसानोँ की बेहतरी के लियेँ किसान आयोग बनना चाहिये।बुनकरोँ व अन्य लघु उद्योगोँ के लिये खास स्कीमेँ प्रारम्भ होनी चाहिए।



अतीक अहमद को टिकट....?


उनकी छवि कुछ भी हो।मुझे एक बात याद है कि जब मेरे पिता राजनीतिक कारणोँ से जेल मेँ थे,तब अतीक ही थे जो उनका हाल चाल लेने जाते थे।

स्रोत : अमर उजाला


मंगलवार, 17 जनवरी 2012

अपना दल की रैलियोँ मेँ खूब गूँजेगा नारा




अपना दल को अपनाओ,समान शिक्षा नीति पाओ॥

मतदाता पेँशन लागू करो,वरना कुर्सी खाली करोँ॥


अपना दल ने प्रत्याशियोँ की तीसरी सूची जारी की



अपना दल ने 2012 के विधानसभा चुनाव के लिये अपने उम्मीदवारोँ की तीसरी सूची जारी की।पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल द्वारा जारी सूची मेँ 10 उम्मीदवारोँ की घोषणा की गयी है।इसमेँ इलाहाबाद की दो और कौशाम्बी की तीनोँ सीटेँ शामिल हैँ।
(1) बारा-अजय भारती
(2) फूलपुर-राधेश्याम तिवारी
(3) सिराथू-इश्तियाक अहमद उर्फ लाला कुरैशी
(4) चायल-शशि भूषण द्विवेदी उर्फ बालम द्विवेदी
(5) मंझनपुर-प्रदीप वर्मा कोरी
(6) महमूदाबाद-डा॰ गोपीचंद वर्मा
(7)भोगनीपुर-देवराज सिंह
(8) श्रावस्ती सदर-प्रदीप बौद्ध
(9) ओबरा-अभिषेक चौबे
(10) कटरा-भानुप्रताप सिँह।


शुक्रवार, 6 जनवरी 2012

चन्दौली की तीन सीटोँ पर लड़ेगा अपना दल



अपना दल की बैठक मेँ बताया गया कि पार्टी जिले की चार मेँ से तीन सीटोँ पर चुनाव लड़ेगी,जबकि एक सीट गठबंधन के सहयोगी दल के लिये छोड़ दिया गया है।बृहस्पतिवार को भोगवार मेँ हुयी बैठक मेँ बताया गया कि आगामी 8 जनवरी तक अन्य दलोँ से भी गठबंधन होने की स्तिथि साफ हो जाएगी।जनपद के सभी विधानसभा व ब्लाक अध्यक्षोँ की बैठक मेँ जिलाध्यक्ष गुरूपूरन पटेल ने कहा कि अपना दल,पीस पार्टी व बुंदेलखण्ड कांग्रेस के गठबंधन मेँ अपना दल मुगलसराय,चकिया व सैयदराजा विस सीट से चुनाव लड़ेगा।जबकि सकलडीहा सीट से दूसरा सहयोगी दल चुनाव लड़ेगा।इसके साथ ही पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल व महासचिव अनुप्रिया पटेल की दूसरे अन्य छोटे दलोँ से भी गठबंधन की बात चल रही है,जिसकी तस्वीर आगामी 8 जनवरी तक साफ हो जाएगी।हाईकमान का हर निर्णय मानने की बात कहते हुये पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया गया।इस अवसर पर रविंद्र सिँह,रिपुसूदन पांडे,बृजमोहन पासवान,विरेँद्र गुप्ता,सूर्यबली पटेल,संतोष गुप्ता,विजय नारायण पटेल,विक्रमा पटेल,लल्लन पटेल,दिनेश पटेल,कालिका,नसीफ अहमद,प्रकाश आनंद,पखन्डू बिंद,विनोद नेपाली,रामविलास राम,रामदुलारे,जमील अहमद,बेलाल अहमद,बिहारी आदि लोग मौजूद रहे।


मंगलवार, 3 जनवरी 2012

अपना दल प्रत्याशियोँ की दूसरी सूची जारी



अपना दल ने विधानसभा चुनाव के अधिकृत दस प्रत्याशियोँ की दूसरी सूची जारी कर दी है।
अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष के मुताबिक इलाहाबाद के हंडिया विस से चुनाव लड़ने के लिये विनय पांडेय को टिकट दिया गया है।फतेहपुर जिले के खागा सुरक्षित से ओमप्रकाश गिहार,फैजाबाद जिले के गोसाईगंज से माधुरी सिँह,कानपुर के घाटमपुर(सुरक्षित) से उदयनारायण कोरी को प्रत्याशी घोषित किया गया है।जौनपुर जिले के बदलापुर से अशोक कुमार सिँह,जफराबाद से जयहिँद यादव,लखनऊ के सरोजिनी नगर से शेर बहादुर सिँह,अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर से अफसर मेँहदी,मड़ियाहूं से प्रेम प्रकाश सिँह और प्रतापगढ़ सदर से अनीश सिँह(रिँकू) चुनाव लड़ेँगे।