मंगलवार, 27 दिसंबर 2011

अपना दल कार्यकर्ता पीछे हटने वाले नही


सोनभद्र:जन समस्याओँ के निस्तारण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट व अनपरा मेँ अनशन पर बैठे कार्यकर्ताओँ पर लाठी चार्ज एवं जबरिया उठा ले जाने का मामला गरमा गया।अपना दल कार्यकर्ताओँ की सोमवार को उरमौरा मे हुयी बैठक मे पुलिस के इस कार्य की भर्त्सना करते हुये अनपरा थानाध्यक्ष एवँ रेणुकूट पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गयी।निर्णय लिया गया कि 27 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट का घेराव कर वह अपने पूर्ववत कार्यक्रम के अनुसार कलेक्ट्रेट मेँ आमरण अनशन करेँगे।वक्ताओँ ने आरोप लगाया कि जिला व पुलिस प्रशासन चकबंदी से जुड़ी समस्याओँ का निस्तारण करने की बजाय कलेक्ट्रेट मेँ अनशन पर बैठे कार्यकर्ताओँ को जबरिया उठा ले गयी।रविवार की रात 12 बजे अनपरा मेँ भी कार्यकर्ताओँ पर जुल्म ढाया गया।चेतावनी दी गयी कि अपना दल कार्यकर्ता पीछे हटने वाले नहीँ है।इन्द्रजीत पटेल,जिलाध्यक्ष चौधरी यशवन्त सिँह,पृथ्वीराज पटेल,सुनील पटेल,नन्दलाल पटेल,रामवचन वनवासी,हरी प्रसाद तिर्की,शंभूनाथ निषाद,रमाशंकर,बसंतू,इकबाल व काशी पटेल आदि उपस्थित थे।

बुधवार, 21 दिसंबर 2011

अपना दल प्रत्याशियोँ की पहली सूची जारी


अपना दल की राष्ट्रीय महासचिव अनुप्रिया पटेल ने 20-12-2011,दिन मंगलवार को 10 प्रत्याशियोँ की घोषणा की।अनुप्रिया पटेल के मुताबिक वह खुद वाराणसी की रोहनियाँ सीट से चुनाव लड़ेँगी,जबकि पूर्व विधायक अतीक अहमद इलाहाबाद शहर पश्चिम से प्रत्याशी होँगे।इसके अलावा फाफामऊ से नदीम अहमद,सेवापुरी से नीलरतन पटेल,मोहनलालगंज से लक्ष्मी प्रसाद रावत,गौरा से चंद्र प्रताप पटेल,मुंगराबादशाहपुर से ज्वाला प्रसाद यादव,अमेठी से हरिचरन यादव,रामपुर खास से दिनेश शुक्ला,विश्वनाथगंज से एजाज अहमद पार्टी प्रत्याशी होँगे।


शनिवार, 10 दिसंबर 2011

मिशन से भटक गई सरकार


सोनभद्र : प्रदेश सरकार मिशन से भटक कर कमीशन पर उतारू हो गयी है।आये दिन लोकतन्त्र की हत्या हो रही है।चकबन्दी महकमा गरीबोँ की जमीनोँ पर भूमाफियाओँ को कब्जा दिला रहा है।यह आरोप अपना दल के जिला अध्यक्ष यशवन्त सिँह ने शुक्रवार को लगाया।
जिला मुख्यालय पर विभिन्न समस्याओँ के समाधान के लिये 54वेँ दिन शुक्रवार को जिला अध्यक्ष ने अर्जुन चौहान,बाबा इन्द्रजीत पटेल,चन्द्रिका कोल,श्याम सुन्दर को माल्यार्पण कर बैठाया।वक्ताओँ ने कहा कि समाज के विघटन के लिये शासन की विघटनकारी नीतियाँ जिम्मेदार हैँ।दलित,किसान,आदिवासी,वनवासी पूर्णरूपेण फटेहाल हैँ।गरीब,दलित,पिछड़ा,आदिवासी,वनवासी लालकार्ड,जाबकार्ड,आवास पेँशन के लिये भटक रहा है।इस मौके पर अर्जुन चौहान,शांति देवी,एसपी सिँह,मानदीप चेरो,रामलाल चेरो,अर्जुन बैगा,अशोक फौजी,अछैबर विश्वकर्मा,रामधनी पटेल,अंजनी पटेल आदि ने विचार व्यक्त किये।

गुरुवार, 8 दिसंबर 2011

विदेशी दुकानोँ का जाल फैलाएगी बेकारी


image


अपना दल की राष्ट्रीय महासचिव अनुप्रिया पटेल ने आम लोगोँ को आगाह किया कि विदेशी दुकानोँ का जाल बेकारी फैलायेगी।इसलिये इनका डटकर विरोध करिये।इससे देशी खुदरा बाजार बैठ जायेगा।
विदेशी दुकानोँ का लाभ सिर्फ 10 फीसदी लोगोँ को मिलेगा नब्बे फीसदी लोग बर्बादी सहेँगेँ।
कोरौता बाजार मेँ अपना दल द्वारा आयोजित जनचेतना रैली को सम्बोधित करते हुये सुश्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार का विदेशी कम्पनियोँ को छूट देने का निर्णय आत्मघाती कदम है।इससे कुटीर उद्योग पूरी तरह नष्ट हो जायेगा।कांग्रेस के युवराज जिस तरह यूपी की जनता का अपमान कर रहे हैँ इसका जवाब प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनाव मेँ देगी।प्रदेश की बसपा सरकार को आड़े हाथोँ लेते हये कहा की मंत्रियोँ की कतार लगी है कटघरे मे जाने की उसके बारे मेँ कुछ भी कहना कम ही इनकी पोल खुल गयी है।
मुस्लिमोँ की हालत की चर्चा करते हये कहा कि इनकी आर्थिक व सामाजिक स्थिति खराब है।कुछ मामलोँ मेँ तो अनुसूचित जाति से भी खराब है।इसे रंगनाथ मिश्र व सच्चर रिपोर्ट प्रमाणित कर चुकी है।रैली को संम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि बिना राजनीतिक ताकत प्राप्त किये पिछड़ोँ,दलितोँ,शोषितोँ,उपेक्षितोँ,अल्पसंख्यकोँ,बुनकरोँ व किसानोँ का भला नही किया जा सकता।अपना दल सत्ता प्राप्त करने के बाद प्रत्येक समाज को मुख्यमन्त्री बनने का अवसर प्रदान करेगा।
रैली मेँ राधेश्याम पटेल,महेन्द्र मौर्य,जमाल वारसी,रेखा वर्मा,सुनील सिंह,गगन प्रकाश,राकेश यादव आदि ने विचार व्यक्त किया।सभा की अध्यक्षता राजेश पटेल और संचालन नरेन्द्र पटेल ने किया।

केन्द्र सरकार प्रदेश की सत्ता पाने को है बेताब : अनुप्रिया पटेल

image प्रतापगढ़ : केन्द्र सरकार प्रदेश की सत्ता पाने को बेताब है।उसकी इस बेताबी ने प्रदेश की जनता को भिखारी तक कह अपमानित कर डाला।जिस सरकार ने पूरे देश को पिछले चालिस साल तक लूटा वही सरकार फिर से लूटने का उपक्रम कर रही है।विदेशोँ मे हजारोँ करोड़ रूपये जमा हैँ। गरीब जनता और मतदाता सरकार की नजर मेँ भिखारी की हैसियत रखती है।सरकारी योजना का धन आम आदमी तक नहीँ पहुच रहा है अधिकारी और कर्मचारी पूरे धन की बन्दरबाँट कर रहेँ हैं।उक्त वक्तव्य अपना दल की राष्ट्रीय महासचिव अनुप्रिया पटेल ने जनपद प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज विधानसभा के जगदीशपुर बाजार मेँ एक जनचेतना रैली के तहत आयोजित जनसभा मेँ कही।उन्होँने कहा की कांग्रेस ने महँगाई से जनता को मारा और बदले मेँ जनता का थप्पड़ कृषि मंत्री को लगा।सरकार वालमार्ट जैसी विदेशी कम्पनियोँ को निवेश की अनुमति देकर हमारे बाजारोँ पर कब्जा कर रही है।चुनाव नजदीक होने पर मुस्लिम समाज को आरक्षण के नाम पर दिग्भ्रमित किया जा रहा है।यदि सरकार मेँ इतना ही साहस था तो रंगनाथ मिश्र की आयोग का पालन क्योँ नही किया गया।उन्होँने देश के मुसलमानोँ की हालत पर कांग्रेस को जिम्मेदार मानते हुए मुस्लिम अत्याचार निवारण एक्ट बनाये जाने की बात की।

प्रदेश सरकार को आड़े हाथोँ लेते हुये कहा कि पूरा मन्त्रिमण्डल जघन्य अपराधोँ मेँ लिप्त है और स्वास्थ्य विभाग मेँ भ्रष्टाचार को दबाने के लिये सीएमओ तक की हत्या की जा रही है।चुनाव नजदीक आने पर प्रदेश के चार टुकड़े कर दिये जाने का आरोप लगाते हुये भाजपा सपा पर भी निशाना साधा।अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल ने जनता से सीधे मुखातिब होते हुए कहा कि 2002 के विस चुनाव मेँ यहाँ से अपना दल का प्रत्याशी विजयी हुआ था आप सभी लोगोँ से पूरे जनपद की सातोँ विधानसभा सीट माँगने आयी हूँ।इस अवसर पर मान्धाता ब्लाक पर नसीम खान ने अपना दल मेँ निष्ठा जताते हुये अपने समर्थकोँ के साथ सदस्यता ग्रहण की।इस दौरान प्रेमचन्द्र मौर्य,गंगाराम यादव,आरबी सिँह पटेल,साजिद अली,एजाज अहमद,अनीश सिँह उर्फ रिँकू,दिनेश शुक्ला समेत अपना दल के तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहेँ।
उक्त अवसर पर जहाँ इं विशाल नाथ तिवारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीँ जिला संगठन की ओर से चादी का मुकुट एवं तलवार भेँट करके राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव को सम्मानित किया गया।