गुरुवार, 8 दिसंबर 2011
केन्द्र सरकार प्रदेश की सत्ता पाने को है बेताब : अनुप्रिया पटेल प्रतापगढ़ : केन्द्र सरकार प्रदेश की सत्ता पाने को बेताब है।उसकी इस बेताबी ने प्रदेश की जनता को भिखारी तक कह अपमानित कर डाला।जिस सरकार ने पूरे देश को पिछले चालिस साल तक लूटा वही सरकार फिर से लूटने का उपक्रम कर रही है।विदेशोँ मे हजारोँ करोड़ रूपये जमा हैँ। गरीब जनता और मतदाता सरकार की नजर मेँ भिखारी की हैसियत रखती है।सरकारी योजना का धन आम आदमी तक नहीँ पहुच रहा है अधिकारी और कर्मचारी पूरे धन की बन्दरबाँट कर रहेँ हैं।उक्त वक्तव्य अपना दल की राष्ट्रीय महासचिव अनुप्रिया पटेल ने जनपद प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज विधानसभा के जगदीशपुर बाजार मेँ एक जनचेतना रैली के तहत आयोजित जनसभा मेँ कही।उन्होँने कहा की कांग्रेस ने महँगाई से जनता को मारा और बदले मेँ जनता का थप्पड़ कृषि मंत्री को लगा।सरकार वालमार्ट जैसी विदेशी कम्पनियोँ को निवेश की अनुमति देकर हमारे बाजारोँ पर कब्जा कर रही है।चुनाव नजदीक होने पर मुस्लिम समाज को आरक्षण के नाम पर दिग्भ्रमित किया जा रहा है।यदि सरकार मेँ इतना ही साहस था तो रंगनाथ मिश्र की आयोग का पालन क्योँ नही किया गया।उन्होँने देश के मुसलमानोँ की हालत पर कांग्रेस को जिम्मेदार मानते हुए मुस्लिम अत्याचार निवारण एक्ट बनाये जाने की बात की।प्रदेश सरकार को आड़े हाथोँ लेते हुये कहा कि पूरा मन्त्रिमण्डल जघन्य अपराधोँ मेँ लिप्त है और स्वास्थ्य विभाग मेँ भ्रष्टाचार को दबाने के लिये सीएमओ तक की हत्या की जा रही है।चुनाव नजदीक आने पर प्रदेश के चार टुकड़े कर दिये जाने का आरोप लगाते हुये भाजपा सपा पर भी निशाना साधा।अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल ने जनता से सीधे मुखातिब होते हुए कहा कि 2002 के विस चुनाव मेँ यहाँ से अपना दल का प्रत्याशी विजयी हुआ था आप सभी लोगोँ से पूरे जनपद की सातोँ विधानसभा सीट माँगने आयी हूँ।इस अवसर पर मान्धाता ब्लाक पर नसीम खान ने अपना दल मेँ निष्ठा जताते हुये अपने समर्थकोँ के साथ सदस्यता ग्रहण की।इस दौरान प्रेमचन्द्र मौर्य,गंगाराम यादव,आरबी सिँह पटेल,साजिद अली,एजाज अहमद,अनीश सिँह उर्फ रिँकू,दिनेश शुक्ला समेत अपना दल के तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहेँ।उक्त अवसर पर जहाँ इं विशाल नाथ तिवारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीँ जिला संगठन की ओर से चादी का मुकुट एवं तलवार भेँट करके राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव को सम्मानित किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
kurmi achchha bura samajhne lagaa hai
जवाब देंहटाएं