अपना दल की 4 नवम्बर,2011 को इलाहाबाद के पी इण्टर कालेज मेँ हुयी महारैली ने अन्य पार्टियोँ के नेताओँ की रातोँ कि नीँदेँ छीन ली है।के पी ग्राउण्ड मेँ उमड़ती भीड़ को देखकर वहाँ से गुजरने वालोँ को लगा की बसपा की रैली हो रही है।अगर भीड़ को ही सफलता का मानक माना जाये तो अपना दल की स्थिति काफी मजबूत है।के पी ग्राउण्ड पुरी तरह से भर चुका था।रैली मेँ इलाहाबाद के लोगोँ के अलावा अन्य जिलोँ के लोँग आये थे जिनमेँ वाराणसी,जौनपुर आदि जगहोँ से लोग आये थे स्थिति तो यह थी की वहाँ पैर रखने की भी जगह नही थीँ।सुबह से लेकर शाम तक सभा समाप्त होने तक भीड़ रही।राष्ट्रीय महासचिव सुश्री अनुप्रिया पटेल ने कहा के प्रदेश सरकार चरमरा गयी हैँ पूरे देश मेँ बलत्कार,किसानोँ का शोषण चरम सीमा पर है,दलितोँ के साथ अत्याचार बढ़ गया है।अपना दल मुस्लिम,वैश्य और कायस्थ समाज को टिकट देगा ताकि यह समाज अपना विकास कर सके।अतीक अहमद रैली मेँ नही पहुँच सके लेकिन अपनी तरफ से धन्यवाद दिया।सभा की भीड़ देखने वाले दंग रह गये कार्यकर्ताओँ मे भी काफी उत्साह दिखा। अपना दल जिन्दाबाद!
अपना दल की 4 नवम्बर,2011 को इलाहाबाद के पी इण्टर कालेज मेँ हुयी महारैली ने अन्य पार्टियोँ के नेताओँ की रातोँ कि नीँदेँ छीन ली है।के पी ग्राउण्ड मेँ उमड़ती भीड़ को देखकर वहाँ से गुजरने वालोँ को लगा की बसपा की रैली हो रही है।अगर भीड़ को ही सफलता का मानक माना जाये तो अपना दल की स्थिति काफी मजबूत है।के पी ग्राउण्ड पुरी तरह से भर चुका था।रैली मेँ इलाहाबाद के लोगोँ के अलावा अन्य जिलोँ के लोँग आये थे जिनमेँ वाराणसी,जौनपुर आदि जगहोँ से लोग आये थे स्थिति तो यह थी की वहाँ पैर रखने की भी जगह नही थीँ।सुबह से लेकर शाम तक सभा समाप्त होने तक भीड़ रही।राष्ट्रीय महासचिव सुश्री अनुप्रिया पटेल ने कहा के प्रदेश सरकार चरमरा गयी हैँ पूरे देश मेँ बलत्कार,किसानोँ का शोषण चरम सीमा पर है,दलितोँ के साथ अत्याचार बढ़ गया है।अपना दल मुस्लिम,वैश्य और कायस्थ समाज को टिकट देगा ताकि यह समाज अपना विकास कर सके।अतीक अहमद रैली मेँ नही पहुँच सके लेकिन अपनी तरफ से धन्यवाद दिया।सभा की भीड़ देखने वाले दंग रह गये कार्यकर्ताओँ मे भी काफी उत्साह दिखा।
जवाब देंहटाएंअपना दल जिन्दाबाद!
अपना दल जिन्दाबाद।
जवाब देंहटाएं