आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाएं जो अपने बल पर पूरे विभाग का काम कर
रही है और सरकार द्वारा निर्बल एवं गरीब माताओं बच्चों के पोषण को
सुव्यवस्थित करने में अहम भूमिका निभाने के बावजूद आज भी राज्य कर्मचारियों
के बराबर दर्जा प्राप्त नहीं कर पायें हैं प्रदेश सरकार को इस गैर बराबरी
के दर्जे को तुरन्त समाप्त करने के आदेश के साथ इस विभाग
में व्याप्त विसंगतियों को दूर किया जाना चाहिए।‘अपना दल’’ की राष्ट्रीय
महासचिव, मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने आज प्रेस
क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि इस विभाग में मुख्य सेविकाओं के
सभी रिक्त पदों पर विभागीय कार्यकत्रियों की पदोन्नति करते हुए
कार्यकत्रियों के सभी रिक्त पदों पर सहायिकाओं को पदोन्नति देते हुए 50
वर्ष की आयु सीमा के प्रतिबन्ध को हटाया जाये, राष्ट्रीय कार्यक्रमों जैसे
पल्स पोलियों,जनगणना,मतदाता, सूची पुनरीक्षण के कामों को पूरा करने के लिए
इन्हे इनकी ग्रामसभा एवं वार्ड में ही रखने के साथ, पुष्टाचार केन्द्रों
तक सामग्री भिजवाने की व्यवस्थाकरते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के बढ़े मानदेय का एरियर का शीघ्र भुगतान करने के साथ हाट कुक्ड एवं पुष्टाहार के नाम पर होने वाली अवैध वसूली पर लगाम तुरन्त लगाई जाये इसी के साथ विद्यालयों में होने वाले अवकाश का लाभ भी इन्हें दिया जायें, मेरे संज्ञान में लाया गया है कि कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं का जो वाराणसी की खजूरी परियोजना में सन् 2010-2011 से कार्यरत् है इन्हें 6-6महीने के मानदेय का भुगतान अब तक नही किया गया है इस पर विभागीय उच्चधिकारियों के साथ प्रदेश सरकार को अविलम्ब ध्यान देना चाहिए।
श्रीमती पटेल के अनुसार केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं को संचालित कराने के लिए धन का आवंटन समयसे कर दिया जाता है लेकिन ज्यादातर मामलों में देखने में आता है कि प्रदेश सरकार द्वारा इस धनराशि को उस योजना में न खर्च कर अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूरा कराने में लगा दिया जाता है जिसके चलते तमाम परियोजनाएं आधी अधूरी रह जाती है और जब सरकार कार्यवाही करती है तो दोषारोपण विभागीय कर्मचारियों के सिर पर मढ़ देती है। श्रीमती पटेल ने राज्यसभा में प्रमोशन में अनुसूचित जाति,जनजाति के रिज़र्वेशन पर लाये जाने वाले विधेयक बिल पर मचे सपा, बसपा, के घ्ामासान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र में यह अब तक हुई हंगामेंबाजी व विरोधों में सबसे बड़ी शर्मसार कर देने वाली घटना है ‘‘अपना दल’’ इसकी व्यापक निन्दा करता है और केन्द्र की यूपीए सरकार ने देश में नौकरियों के अन्दर प्रोन्नति दिये जाने में केवल अनुसूचित जाति, जनजाति को ही शामिल किये जाने सम्बन्धी जो विधेयक बिल को लाये जाने की मंजूरी दी है उसका हम विरोध करते है। श्रीमती पटेल के अनुसार देश में 57 प्रतिशत आबादी जो पिछड़े वर्ग से आती है उसे इस विधेयक बिल में भी शामिल किये जाने की मांग ‘‘अपना दल’’ करता है। श्रीमती पटेल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘अपना दल’’ द्वारा सदस्यता अभियान को गति देने के लिए ‘‘सदस्यता अभियान रथ यात्रा’’का प्रथम चरण 14 सितम्बर से 05 अक्टूबर 2012 तक के मध्य आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत प्रतापगढ़, जौनपुर, इलाहाबाद, कौशाम्बी जनपदों में जायेगी इसके लिए प्रदेश पदाधिकारियों की दो टीमो का गठन किया गया है, पहली टीम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष साजिद अली 14 सितम्बर से 24 सितम्बर तक और दूसरी टीम का नेतृत्व प्रो0 गंगाराम यादव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य द्वारा 25 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2012 के मध्य किया जायेगा इस रथ यात्रा को एक जिले में लगभग 4 दिन से 5 दिन तक विभिन्न विधानसभा के क्षेत्रों में ले जाकर आम जनता को पार्टी संस्थापक डा० सोनेलाल पटेल जी और ‘‘अपना दल’’ की नीतियों से अवगत कराते हुए बड़ी संख्या में दल के प्राथमिक सदस्य बनाये जायेगें और इस रथ यात्रा के दौरान प्रत्येक जनपद से 10 हजार सदस्यों को ‘‘अपना दल’’ से जोड़ने का लक्ष्य दिया जा रहा है। श्रीमती पटेल ने रथ यात्रा के सम्बन्ध में आगे जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘अपना दल’’ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल जी १४ सितम्बर को विधानसभा पर दिन में 1.00 बजे हरी झंडी दिखाकर रथयात्रा को रवाना करेंगी।
तक सामग्री भिजवाने की व्यवस्थाकरते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के बढ़े मानदेय का एरियर का शीघ्र भुगतान करने के साथ हाट कुक्ड एवं पुष्टाहार के नाम पर होने वाली अवैध वसूली पर लगाम तुरन्त लगाई जाये इसी के साथ विद्यालयों में होने वाले अवकाश का लाभ भी इन्हें दिया जायें, मेरे संज्ञान में लाया गया है कि कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं का जो वाराणसी की खजूरी परियोजना में सन् 2010-2011 से कार्यरत् है इन्हें 6-6महीने के मानदेय का भुगतान अब तक नही किया गया है इस पर विभागीय उच्चधिकारियों के साथ प्रदेश सरकार को अविलम्ब ध्यान देना चाहिए।
श्रीमती पटेल के अनुसार केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं को संचालित कराने के लिए धन का आवंटन समयसे कर दिया जाता है लेकिन ज्यादातर मामलों में देखने में आता है कि प्रदेश सरकार द्वारा इस धनराशि को उस योजना में न खर्च कर अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूरा कराने में लगा दिया जाता है जिसके चलते तमाम परियोजनाएं आधी अधूरी रह जाती है और जब सरकार कार्यवाही करती है तो दोषारोपण विभागीय कर्मचारियों के सिर पर मढ़ देती है। श्रीमती पटेल ने राज्यसभा में प्रमोशन में अनुसूचित जाति,जनजाति के रिज़र्वेशन पर लाये जाने वाले विधेयक बिल पर मचे सपा, बसपा, के घ्ामासान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र में यह अब तक हुई हंगामेंबाजी व विरोधों में सबसे बड़ी शर्मसार कर देने वाली घटना है ‘‘अपना दल’’ इसकी व्यापक निन्दा करता है और केन्द्र की यूपीए सरकार ने देश में नौकरियों के अन्दर प्रोन्नति दिये जाने में केवल अनुसूचित जाति, जनजाति को ही शामिल किये जाने सम्बन्धी जो विधेयक बिल को लाये जाने की मंजूरी दी है उसका हम विरोध करते है। श्रीमती पटेल के अनुसार देश में 57 प्रतिशत आबादी जो पिछड़े वर्ग से आती है उसे इस विधेयक बिल में भी शामिल किये जाने की मांग ‘‘अपना दल’’ करता है। श्रीमती पटेल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘अपना दल’’ द्वारा सदस्यता अभियान को गति देने के लिए ‘‘सदस्यता अभियान रथ यात्रा’’का प्रथम चरण 14 सितम्बर से 05 अक्टूबर 2012 तक के मध्य आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत प्रतापगढ़, जौनपुर, इलाहाबाद, कौशाम्बी जनपदों में जायेगी इसके लिए प्रदेश पदाधिकारियों की दो टीमो का गठन किया गया है, पहली टीम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष साजिद अली 14 सितम्बर से 24 सितम्बर तक और दूसरी टीम का नेतृत्व प्रो0 गंगाराम यादव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य द्वारा 25 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2012 के मध्य किया जायेगा इस रथ यात्रा को एक जिले में लगभग 4 दिन से 5 दिन तक विभिन्न विधानसभा के क्षेत्रों में ले जाकर आम जनता को पार्टी संस्थापक डा० सोनेलाल पटेल जी और ‘‘अपना दल’’ की नीतियों से अवगत कराते हुए बड़ी संख्या में दल के प्राथमिक सदस्य बनाये जायेगें और इस रथ यात्रा के दौरान प्रत्येक जनपद से 10 हजार सदस्यों को ‘‘अपना दल’’ से जोड़ने का लक्ष्य दिया जा रहा है। श्रीमती पटेल ने रथ यात्रा के सम्बन्ध में आगे जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘अपना दल’’ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल जी १४ सितम्बर को विधानसभा पर दिन में 1.00 बजे हरी झंडी दिखाकर रथयात्रा को रवाना करेंगी।
महा खबर, राजधानी से प्रकाशित समाचार पत्र में अपना दल से जुडी खबरे भेजने के लिए संपर्क करें।
जवाब देंहटाएंAnoop Aakash Verma-09211583214,anoopakashverma@gmail.com
Sudhakar K. Singh- 09310939347,sudhakarjmi@gmail.com
mahakhabar2012@gmail.com