शुक्रवार, 6 जनवरी 2012

चन्दौली की तीन सीटोँ पर लड़ेगा अपना दल



अपना दल की बैठक मेँ बताया गया कि पार्टी जिले की चार मेँ से तीन सीटोँ पर चुनाव लड़ेगी,जबकि एक सीट गठबंधन के सहयोगी दल के लिये छोड़ दिया गया है।बृहस्पतिवार को भोगवार मेँ हुयी बैठक मेँ बताया गया कि आगामी 8 जनवरी तक अन्य दलोँ से भी गठबंधन होने की स्तिथि साफ हो जाएगी।जनपद के सभी विधानसभा व ब्लाक अध्यक्षोँ की बैठक मेँ जिलाध्यक्ष गुरूपूरन पटेल ने कहा कि अपना दल,पीस पार्टी व बुंदेलखण्ड कांग्रेस के गठबंधन मेँ अपना दल मुगलसराय,चकिया व सैयदराजा विस सीट से चुनाव लड़ेगा।जबकि सकलडीहा सीट से दूसरा सहयोगी दल चुनाव लड़ेगा।इसके साथ ही पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल व महासचिव अनुप्रिया पटेल की दूसरे अन्य छोटे दलोँ से भी गठबंधन की बात चल रही है,जिसकी तस्वीर आगामी 8 जनवरी तक साफ हो जाएगी।हाईकमान का हर निर्णय मानने की बात कहते हुये पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया गया।इस अवसर पर रविंद्र सिँह,रिपुसूदन पांडे,बृजमोहन पासवान,विरेँद्र गुप्ता,सूर्यबली पटेल,संतोष गुप्ता,विजय नारायण पटेल,विक्रमा पटेल,लल्लन पटेल,दिनेश पटेल,कालिका,नसीफ अहमद,प्रकाश आनंद,पखन्डू बिंद,विनोद नेपाली,रामविलास राम,रामदुलारे,जमील अहमद,बेलाल अहमद,बिहारी आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें