बुधवार, 26 दिसंबर 2012

अपना दल अपने बूते लड़ेगी लोस चुनाव : अनुप्रिया पटेल

जौनपुर: अपना दल ने आने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में किसी भी अन्य दल के साथ चुनावी तालमेल करने से इंकार किया है। पार्टी ने अपने बूते पर ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है।
उक्त बातें पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव, प्रवक्ता व विधायक अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को 'दैनिक जागरण' से वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थिति पूर्वाचल में बेहद मजबूत है। यहां सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाएंगे जबकि पश्चिमी जिलों में कुछ जगहों को छोड़कर अभी पार्टी द्वारा चुनावों को लेकर कोई बहुत दावेदारी नहीं की जा सकती। यहां अभी संगठन को और गति दिए जाने की कोशिश चल रही है। लोकसभा चुनावों में पार्टी द्वारा बेहतर छवि के लोगों को ही प्रत्याशी बनाया जाएगा। अपराधी छवि के लोगों को पार्टी में किसी भी तरह की घुसपैठ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पार्टी की चुनावी मुहिम को लेकर वह और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश भर के जिलों के लगातार दौरे किए जा रहे हैं। किसानों को खाद की समय पर उपलब्धता, सिंचाई के लिए बिजली की आपूर्ति, गन्ने व धान क्रय केंद्रों पर उनका शोषण रोकने के लिए अपना दल शुरू से ही संघर्षरत है। किसानों की कर्ज माफी में सरकार द्वारा जिस नीति को अपनाया गया है वह धोखा है। उन्होंने कहा कि गैंगरेप एवं बलात्कार की घटनाएं दिल दलहाने वाली हैं। इन घटनाओं के अपराधियों को कठोरतम सजा जल्द दी जानी चाहिए।
विधायक श्रीमती पटेल ने कहा कि प्रोन्नति में आरक्षण दिए जाने संबंधी मामले में केवल अनुसूचित जाति, जनजाति को ही केंद्र बिन्दु बनाकर पिछड़े वर्ग, अति पिछड़े वर्ग, सामान्य वर्ग के निर्धन व अल्पसंख्यक समाज के हितों की सीधे-सीधे अनदेखी की गई, इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। उनके साथ प्रेस मीडिया सचिव दिनेश शुक्ला भी रहे।

गुरुवार, 13 सितंबर 2012

छात्रसंघ चुनाव में उतरेगा अपना दल



रोहनिया। अपना दल युवा मंच के मंडल सचिव पंकज सेठ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के दल ने बुधवार को डा. राममनोहर लाहिया कालेज भैरोनाथ पहुंचकर वहां के विद्यार्थियों से मुलाकात की। पंकज सेठ ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस अवसर पर गगन प्रकाश यादव, पंकज सेठ, राजा हशमी, रहीम, दिली पटेल, अशोक पटेल, दिलीप सेठ आदि उपस्थित थे । 

मंगलवार, 11 सितंबर 2012

बसपा व सपा की जनविरोधी नीतियाँ लोगोँ को बतायेगेँ

फतेहपुर : अपना दल की बैठक सोमवार को गणेश शंकर विद्यार्थी चौराहा स्थित
पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि अपना दल के कार्यकर्ता गांवों में
घर-घर जाकर सपा और बसपा की जनविरोधी नीतियों का प्रचार करेंगे।
बैठक में अपना दल के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने कहा कि प्रदेश की
जनता बसपा-सपा की सत्ता को देख चुकी है। इससे यह साफ हो गया है कि दोनों
ही पार्टियां जनविरोधी कार्य करती है। जनता इनकी कार्यशैली से आजिज आ
चुकी है। उसे तीसरे विकल्प की तलाश है जिसकी पूर्ति अपना दल कर सकता
है।ऐसी स्थिति में जरूरी है कि पार्टी कार्यकर्ता गांवों में घर-घर जाकर
बसपा और सपा की जनविरोधी नीतियों का प्रचार करें और अपना दल की नीतियों के
बारे में बताकर लोगों को संगठन से जोड़ें।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सरकारी महकमों के अधिकारी और कर्मचारी
पूरी तरह से निरंकुश हैं और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। बैठक में
महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुशीला सिंह ने लोकसभा और विधानसभा के चुनाव
में पिछड़े वर्ग की महिलाओं को आरक्षण दिए जाने की मांग उठाई। बैठक में
शैलेंद्र पटेल, अलका मौर्य, शैलेंद्र कोरी, सुनील, रामदास, विमल, जीतू और
मनोज आदि मौजूद रहे।

सोमवार, 10 सितंबर 2012

हर विस क्षेत्र में पहुचेगा "अपना दल सदस्यता रथ"

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाएं जो अपने बल पर पूरे विभाग का काम कर रही है और सरकार द्वारा निर्बल एवं गरीब माताओं बच्चों के पोषण को सुव्यवस्थित करने में अहम भूमिका निभाने के बावजूद आज भी राज्य कर्मचारियों के बराबर दर्जा प्राप्त नहीं कर पायें हैं प्रदेश सरकार को इस गैर बराबरी के दर्जे को तुरन्त समाप्त करने के आदेश के साथ इस विभाग में व्याप्त विसंगतियों को दूर किया जाना चाहिए।‘अपना दल’’ की राष्ट्रीय महासचिव, मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने आज प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि इस विभाग में मुख्य सेविकाओं के सभी रिक्त पदों पर विभागीय कार्यकत्रियों की पदोन्नति करते हुए कार्यकत्रियों के सभी रिक्त पदों पर सहायिकाओं को पदोन्नति देते हुए 50 वर्ष की आयु सीमा के प्रतिबन्ध को हटाया जाये, राष्ट्रीय कार्यक्रमों जैसे पल्स पोलियों,जनगणना,मतदाता, सूची पुनरीक्षण के कामों को पूरा करने के लिए इन्हे इनकी ग्रामसभा एवं वार्ड में ही रखने के साथ, पुष्टाचार केन्द्रों
तक सामग्री भिजवाने की व्यवस्थाकरते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के बढ़े मानदेय का एरियर का शीघ्र भुगतान करने के साथ हाट कुक्ड एवं पुष्टाहार के नाम पर होने वाली अवैध वसूली पर लगाम तुरन्त लगाई जाये इसी के साथ विद्यालयों में होने वाले अवकाश का लाभ भी इन्हें दिया जायें, मेरे संज्ञान में लाया गया है कि कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं का जो वाराणसी की खजूरी परियोजना में सन् 2010-2011 से कार्यरत् है इन्हें 6-6महीने के मानदेय का भुगतान अब तक नही किया गया है इस पर विभागीय उच्चधिकारियों के साथ प्रदेश सरकार को अविलम्ब ध्यान देना चाहिए।
श्रीमती पटेल के अनुसार केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं को संचालित कराने के लिए धन का आवंटन समयसे कर दिया जाता है लेकिन ज्यादातर मामलों में देखने में आता है कि प्रदेश सरकार द्वारा इस धनराशि को उस योजना में न खर्च कर अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूरा कराने में लगा दिया जाता है जिसके चलते तमाम परियोजनाएं आधी अधूरी रह जाती है और जब सरकार कार्यवाही करती है तो दोषारोपण विभागीय कर्मचारियों के सिर पर मढ़ देती है। श्रीमती पटेल ने राज्यसभा में प्रमोशन में अनुसूचित जाति,जनजाति के रिज़र्वेशन पर लाये जाने वाले विधेयक बिल पर मचे सपा, बसपा, के घ्ामासान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र में यह अब तक हुई हंगामेंबाजी व विरोधों में सबसे बड़ी शर्मसार कर देने वाली घटना है ‘‘अपना दल’’ इसकी व्यापक निन्दा करता है और केन्द्र की यूपीए सरकार ने देश में नौकरियों के अन्दर प्रोन्नति दिये जाने में केवल अनुसूचित जाति, जनजाति को ही शामिल किये जाने सम्बन्धी जो विधेयक बिल को लाये जाने की मंजूरी दी है उसका हम विरोध करते है। श्रीमती पटेल के अनुसार देश में 57 प्रतिशत आबादी जो पिछड़े वर्ग से आती है उसे इस विधेयक बिल में भी शामिल किये जाने की मांग ‘‘अपना दल’’ करता है। श्रीमती पटेल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘अपना दल’’ द्वारा सदस्यता अभियान को गति देने के लिए ‘‘सदस्यता अभियान रथ यात्रा’’का प्रथम चरण 14 सितम्बर से 05 अक्टूबर 2012 तक के मध्य आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत प्रतापगढ़, जौनपुर, इलाहाबाद, कौशाम्बी जनपदों में जायेगी इसके लिए प्रदेश पदाधिकारियों की दो टीमो का गठन किया गया है, पहली टीम का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष साजिद अली 14 सितम्बर से 24 सितम्बर तक और दूसरी टीम का नेतृत्व प्रो0 गंगाराम यादव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य द्वारा 25 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2012 के मध्य किया जायेगा इस रथ यात्रा को एक जिले में लगभग 4 दिन से 5 दिन तक विभिन्न विधानसभा के क्षेत्रों में ले जाकर आम जनता को पार्टी संस्थापक डा० सोनेलाल पटेल  जी और ‘‘अपना दल’’ की नीतियों से अवगत कराते हुए बड़ी संख्या में दल के प्राथमिक सदस्य बनाये जायेगें और इस रथ यात्रा के दौरान प्रत्येक जनपद से 10 हजार सदस्यों को ‘‘अपना दल’’ से जोड़ने का लक्ष्य दिया जा रहा है। श्रीमती पटेल ने रथ यात्रा के सम्बन्ध में आगे जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘अपना दल’’ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल जी १४ सितम्बर को विधानसभा पर दिन में 1.00 बजे हरी झंडी दिखाकर रथयात्रा को रवाना करेंगी।

शनिवार, 8 सितंबर 2012