मंगलवार, 14 फ़रवरी 2012

सत्ता मेँ आते ही लड़कियोँ की शिक्षा स्नातक तक मुफ्त



अदलहाट : हर हाथ को काम,हर खेत को पानी तथा किसानोँ को ट्रैक्टर की खरीद पर पचास प्रतिशत की सब्सिडी दी जायेगी।महाराष्ट्र व गुजरात के तर्ज पर सहकारिता के माध्यम से गाँव-गाँव मेँ उद्योगोँ की स्थापना की जायेगी,जिसके मालिक किसान होँगे।
ये बाते अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल ने सोमवार को गरौडी स्थित नवज्योति इंटर कालेज के मैदान मेँ हुयी जनसभा मेँ कहीँ।
उन्होँने मतदाताओँ से पार्टी प्रत्याशियोँ के पक्ष मेँ मतदान करने की अपील की।उन्होँने कहा कि पार्टी के सत्ता मेँ आते ही लड़कियोँ की शिक्षा स्नातक तक तथा किसान के बच्चोँ की शिक्षा बारहवीँ तक मुफ्त कर दी जायेगीँ।बसपा पर निशाना साधते हुये उन्होँने कहा कि लोकायुक्त की जांच से प्रदेश मेँ दो दर्जन मंत्रियोँ की कलई खुल चुकी है।
उन्होँने कहा कि सपा परिवारवाद एवं जातीय संकीर्णताओँ मेँ जकड़ी हुयी है जिसके चलते प्रदेश की जनता का सपा से मोह भंग हो गया है।उन्होँने कहा की सत्ता मेँ आते ही छात्रसंघ पर लगे प्रतिबंध को तुरंत हटा लिया जायेगा तथा अल्पसँख्यक भाइयोँ के विकास के लिये सच्चर कमेटी व रंगनाथ मिश्रा की सिफारिसोँ को लागू किया जायेगा।भाजपा को आड़े हाथोँ लेते हुये उन्होँने कहा कि भाजपा मन्दिर-मस्जिद विवाद मेँ विवादित हो चुकी है।प्रदेश मेँ इस चुनाव मेँ भाजपा का नामोँ-निशान नही रहेगा।कांग्रेस पर प्रहार करते हुये कहा कि कांग्रेस घोटाला और घोटालेबाजोँ से घिरी हुयी है।कहा कि अपना दल के समर्थन के बिना किसी की सरकार नहीँ बनेगी।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैँ अपना दल के संस्थापक व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व॰ सोनेलाल पटेल के अधूरे मिशन को पूरा करने के लिये जनता के बीच आयी हूँ।
सभा को प्रदेश सचिव राजन पटेल,राष्ट्रीय प्रभारी गंगाराम यादव,सरोज पटेल,मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नागेन्द्र प्रताप पटेल व चुनार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रामराज गुप्ता ने संबोधित किया।सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मेघनाथ पटेल व संचालन संतराम पटेल ने किया।इस दौरान प्रदेश सलाहकार गीता पटेल,डा॰ आर के पटेल,सुषमा पटेल,सत्यनारायण पटेल व चौधरी देवी पटेल मौजूद रहेँ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें