शनिवार, 4 फ़रवरी 2012

वंचितोँ का हक दिलायेगा अपना दल : अनुप्रिया पटेल



पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 अयूब खान ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश मेँ अभी तक जितनी भी सरकारेँ आयी हैँ वह सभी मुसलमानोँ को धोखा देने का कार्य की हैँ।उन्होँने कहा कि केन्द्र की कांग्रेस सरकार आरक्षण के नाम पर,तो भाजपा ने मंदिर के नाम पर धोखा दिया है।बसपा पर प्रहार करते हुये उन्होँने कहा कि अपने को गरीब की बेटी कहने वाली मायावती पत्थरोँ की मूर्ति बनवाने के सिवाय गरीबोँ के लिये कुछ नहीँ किया।श्री खान शुक्रवार को रोहनियाँ विधानसभा के प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के समर्थन मेँ मुस्लिम बाहुल्य गांवोँ शाहाबाबाद,मंगलपुर,कोटवां,हरपालपुर तथा लोहता मेँ चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।अपना दल की राष्ट्रीय महासचिव अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पीस पार्टी के सहयोग से बनारस से लखनऊ तक का रास्ता तय करेँगे और सरकार मेँ भागीदारी कर वंचितोँ को उनका हक दिलायेँगे।
रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य इलाकोँ मेँ अपना दल प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के समर्थन मेँ हुयी सभा मेँ पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 अयूब ने कहा कि आज तक जितनी भी सरकारेँ बनी उसने मुसलमानोँ को ठगने का काम किया है।कोई बुनकरोँ के कर्ज माफी के नाम पर तो कोई मंदिर-मस्जिद के नाम पर और किसी ने आरक्षण के नाम पर ठगा है।उन्होँने कहा कि कांग्रेस मुसलमानोँ को 4.5 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कह कर धोखा दे रही है।अगर आरक्षण देना है तो पहले केन्द्र मेँ मुसलमानोँ के लिए आरक्षण लागू करे क्योँकि केन्द्र मेँ कांग्रेस की सरकार है।समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुये डा0 अयूब ने कहा कि सपा मुसलमानोँ का वोट लेती है लेकिन बाबरी मस्जिद को ढहाने वाले साक्षी महाराज को सांसद और डालमिया को राज्यसभा मेँ भेजने का कार्य करती है।उन्होँने बसपा पर प्रहार करते हुये कहा कि गरीबोँ की बेटी का नारा देने वाली मायावती उत्तर प्रदेश मेँ सिर्फ पत्थरोँ की मूर्ति बनाने का काम की है।बसपा सरकार मेँ मुसलमानोँ के हित मेँ कुछ भी नहीँ किया गया।उन्होँने कहा कि भाजपा अयोध्या मन्दिर के नाम पर धोखा दे रही है।
अपना दल की रोहनिया विधानसभा की प्रत्याशी व दल की राष्ट्रीय महासचिव अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आने वाले दिनोँ मेँ सरकार मेँ दल की भूमिका अहम होगी।उन्होँने कहा कि समाज के वंचितोँ का हक दिलाने का काम अपना दल करेगा।उन्होँने कहा कि अगर उनकी पार्टी की भागीदारी सरकार मेँ होती है तो रोहनिया क्षेत्र के किसानोँ पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।किसानोँ को उचित मूल्य पर खाद व बीज के साथ बिजली,पानी,सड़क व शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।पांचोँ सभा मेँ अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल व शिवपुर विधानसभा के प्रत्याशी मो0 इकबाल फारुकी भी मौजूद रहे।क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिँह सहित काफी संख्या मेँ मुसलमानोँ ने अद मेँ शामिल होने की घोषणा मंच से की।इस अवसर पर अद के जिलाध्यक्ष राजेश पटेल,श्यामलाल चौहान,डा0 नरेन्द्र पटेल,बाबूलाल पटेल,दिनेश शुक्ला आदि मौजूद थे।संचालन जमाल वारिसी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें