शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2012
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2012
अपना दल को वोट देँ
15 फरवरी,2012 को तीसरे चरण का चुनाव है कृपया वोट देने से पहले एक बार जरूर सोच लेँ कि आप देश के विकास के लिये वोट डाल रहे हैँ या देश के विनाश के लिये।5 साल पछताना न पड़े इसलिये अपने वोट के महत्व को समझे।2007 और इससे पहले हुये चुनाव से सबक ले और एक बार जरूर सोचेँ और अपना दल को वोट देँ।अपने सगे-सम्बन्धियोँ को भी अपना दल को वोट देने को कहेँ।अपना दल ही व्यवस्था परिवर्तन ला सकता है।इसलिये अपना दल को वोट जरूर देँ।
कप-प्लेट पर वोट देकर अपना दल के सभी प्रत्याशियोँ को विजयी बनायेँ।
सत्ता मेँ आते ही लड़कियोँ की शिक्षा स्नातक तक मुफ्त
अदलहाट : हर हाथ को काम,हर खेत को पानी तथा किसानोँ को ट्रैक्टर की खरीद पर पचास प्रतिशत की सब्सिडी दी जायेगी।महाराष्ट्र व गुजरात के तर्ज पर सहकारिता के माध्यम से गाँव-गाँव मेँ उद्योगोँ की स्थापना की जायेगी,जिसके मालिक किसान होँगे।
ये बाते अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पटेल ने सोमवार को गरौडी स्थित नवज्योति इंटर कालेज के मैदान मेँ हुयी जनसभा मेँ कहीँ।
उन्होँने मतदाताओँ से पार्टी प्रत्याशियोँ के पक्ष मेँ मतदान करने की अपील की।उन्होँने कहा कि पार्टी के सत्ता मेँ आते ही लड़कियोँ की शिक्षा स्नातक तक तथा किसान के बच्चोँ की शिक्षा बारहवीँ तक मुफ्त कर दी जायेगीँ।बसपा पर निशाना साधते हुये उन्होँने कहा कि लोकायुक्त की जांच से प्रदेश मेँ दो दर्जन मंत्रियोँ की कलई खुल चुकी है।
उन्होँने कहा कि सपा परिवारवाद एवं जातीय संकीर्णताओँ मेँ जकड़ी हुयी है जिसके चलते प्रदेश की जनता का सपा से मोह भंग हो गया है।उन्होँने कहा की सत्ता मेँ आते ही छात्रसंघ पर लगे प्रतिबंध को तुरंत हटा लिया जायेगा तथा अल्पसँख्यक भाइयोँ के विकास के लिये सच्चर कमेटी व रंगनाथ मिश्रा की सिफारिसोँ को लागू किया जायेगा।भाजपा को आड़े हाथोँ लेते हुये उन्होँने कहा कि भाजपा मन्दिर-मस्जिद विवाद मेँ विवादित हो चुकी है।प्रदेश मेँ इस चुनाव मेँ भाजपा का नामोँ-निशान नही रहेगा।कांग्रेस पर प्रहार करते हुये कहा कि कांग्रेस घोटाला और घोटालेबाजोँ से घिरी हुयी है।कहा कि अपना दल के समर्थन के बिना किसी की सरकार नहीँ बनेगी।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैँ अपना दल के संस्थापक व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व॰ सोनेलाल पटेल के अधूरे मिशन को पूरा करने के लिये जनता के बीच आयी हूँ।
सभा को प्रदेश सचिव राजन पटेल,राष्ट्रीय प्रभारी गंगाराम यादव,सरोज पटेल,मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नागेन्द्र प्रताप पटेल व चुनार विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रामराज गुप्ता ने संबोधित किया।सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मेघनाथ पटेल व संचालन संतराम पटेल ने किया।इस दौरान प्रदेश सलाहकार गीता पटेल,डा॰ आर के पटेल,सुषमा पटेल,सत्यनारायण पटेल व चौधरी देवी पटेल मौजूद रहेँ।
रविवार, 5 फ़रवरी 2012
शनिवार, 4 फ़रवरी 2012
वंचितोँ का हक दिलायेगा अपना दल : अनुप्रिया पटेल
पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 अयूब खान ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश मेँ अभी तक जितनी भी सरकारेँ आयी हैँ वह सभी मुसलमानोँ को धोखा देने का कार्य की हैँ।उन्होँने कहा कि केन्द्र की कांग्रेस सरकार आरक्षण के नाम पर,तो भाजपा ने मंदिर के नाम पर धोखा दिया है।बसपा पर प्रहार करते हुये उन्होँने कहा कि अपने को गरीब की बेटी कहने वाली मायावती पत्थरोँ की मूर्ति बनवाने के सिवाय गरीबोँ के लिये कुछ नहीँ किया।श्री खान शुक्रवार को रोहनियाँ विधानसभा के प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के समर्थन मेँ मुस्लिम बाहुल्य गांवोँ शाहाबाबाद,मंगलपुर,कोटवां,हरपालपुर तथा लोहता मेँ चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।अपना दल की राष्ट्रीय महासचिव अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पीस पार्टी के सहयोग से बनारस से लखनऊ तक का रास्ता तय करेँगे और सरकार मेँ भागीदारी कर वंचितोँ को उनका हक दिलायेँगे।
रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य इलाकोँ मेँ अपना दल प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के समर्थन मेँ हुयी सभा मेँ पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 अयूब ने कहा कि आज तक जितनी भी सरकारेँ बनी उसने मुसलमानोँ को ठगने का काम किया है।कोई बुनकरोँ के कर्ज माफी के नाम पर तो कोई मंदिर-मस्जिद के नाम पर और किसी ने आरक्षण के नाम पर ठगा है।उन्होँने कहा कि कांग्रेस मुसलमानोँ को 4.5 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कह कर धोखा दे रही है।अगर आरक्षण देना है तो पहले केन्द्र मेँ मुसलमानोँ के लिए आरक्षण लागू करे क्योँकि केन्द्र मेँ कांग्रेस की सरकार है।समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुये डा0 अयूब ने कहा कि सपा मुसलमानोँ का वोट लेती है लेकिन बाबरी मस्जिद को ढहाने वाले साक्षी महाराज को सांसद और डालमिया को राज्यसभा मेँ भेजने का कार्य करती है।उन्होँने बसपा पर प्रहार करते हुये कहा कि गरीबोँ की बेटी का नारा देने वाली मायावती उत्तर प्रदेश मेँ सिर्फ पत्थरोँ की मूर्ति बनाने का काम की है।बसपा सरकार मेँ मुसलमानोँ के हित मेँ कुछ भी नहीँ किया गया।उन्होँने कहा कि भाजपा अयोध्या मन्दिर के नाम पर धोखा दे रही है।
अपना दल की रोहनिया विधानसभा की प्रत्याशी व दल की राष्ट्रीय महासचिव अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आने वाले दिनोँ मेँ सरकार मेँ दल की भूमिका अहम होगी।उन्होँने कहा कि समाज के वंचितोँ का हक दिलाने का काम अपना दल करेगा।उन्होँने कहा कि अगर उनकी पार्टी की भागीदारी सरकार मेँ होती है तो रोहनिया क्षेत्र के किसानोँ पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।किसानोँ को उचित मूल्य पर खाद व बीज के साथ बिजली,पानी,सड़क व शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।पांचोँ सभा मेँ अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल व शिवपुर विधानसभा के प्रत्याशी मो0 इकबाल फारुकी भी मौजूद रहे।क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिँह सहित काफी संख्या मेँ मुसलमानोँ ने अद मेँ शामिल होने की घोषणा मंच से की।इस अवसर पर अद के जिलाध्यक्ष राजेश पटेल,श्यामलाल चौहान,डा0 नरेन्द्र पटेल,बाबूलाल पटेल,दिनेश शुक्ला आदि मौजूद थे।संचालन जमाल वारिसी ने किया।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)